जम्मू-कश्मीर में राजशाही खत्म हो गई लेकिन नेताओं की खर्चशाही बराबर जारी है। हाल ही में एक खुलासा हुआ है कि 2018 में अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में पीडीपी चीफ ने सरकारी तिजोरी के 82 लाख रुपए फूंक डाले। इसमें 28 लाख के कारपेट और 11 लाख रुपए से अधिक की चादरें सम्मिलित हैं।
जम्मू-कश्मीर के आरटीआई कार्यकर्ता ने प्रशासन से जानकारी मांगी थी। जिसमें 1 सितंबर 2020 को उन्हें लिखित जानकारी दी गई है कि जब महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री थीं तो उन्होंने सरकारी तिजोरी के 82 लाख रुपए अपने श्रीनगर के गुपकार स्थित निवास के नवीनीकरण के लिए फूंक डाले।
ये भी पढ़ें – पीएम जॉनसन की यात्रा रद्द!
ये जानकारी स्थानीय एक्टिविस्ट इनाम उन नबी सौदगर को आरटीआई के तहत दी गई है। जिसमें किये गए खर्चे इस प्रकार है जिसका भुगतान भारत सरकार ने किया है।
Join Our WhatsApp Community