असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में 12वीं उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्रों को स्कूटी और 9वीं के छात्रों के लिए 3.78 लाख साइकिलें सरकार की तरफ से देने का फैसला लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12वीं 60फीसदी अंक पाने वाली छात्राएं और 75 फीसदी अंक पाने वाले छात्र ही स्कूटी पाने के अधिकारी होंगे। वहीं साइकिलों के वितरण के लिए सरकार ने 167 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। सरकार की ओरुनोडोई योजना के अंतर्गत 7 लाख अतिरिक्त लाभार्थियों को भी कवर किया जाना है। उन्हें इसी सितंबर माह सेे हर महीने 1250 रुपये प्रदान किये जाएंगे।
कैबिनेट ने असम को 2025 या 2027 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने की अनुमति देने के भारतीय ओलंपिक संघ के अनुरोध को भी अपनी स्वीकृत दे दी है। इसके अलावा असम खाद्य सुरक्षा नियम 2022 में संशोधन के मसौदे को भी मंजूरी दे दी गई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत, असम सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (स्थापना और संचालन की सुविधा) नियम, 2023 को मंजूरी मिल गई है
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में नहीं थम रहा भाजपाइयों की हत्या का दौर
Join Our WhatsApp Community