उत्तराखंड में बढ़ते नशे के कारोबार से युवाओं को बचाने के लिए एमबी इंटर कॉलेज मैदान में एक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने युवाओं और अभिभावकों को नशे के खिलाफ सतर्क रहने को कहा।
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि नशे के कारोबार और नशा करने से जवानी तो खत्म हो ही रही है। इससे देश को भी कमजोर करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत की उपलब्धि से भी लोगों को वाकिफ कराया। उन्होंने इसे सरकार की बहुत बड़ी सफलता बताया। कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम हुए तथा युवाओं ने कार्यक्रम में जोश भर दिया।
यह भी पढ़ें – तपन कुंडू हत्याकांड में सुपारी किलर को सीबीआई ने झारखंड में दबोचा
इस कार्यक्रम में मेयर डॉ जोगिंदर रौतेला, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री रेनू अधिकारी, स्वामी रामेश्वर दास, ब्रह्मकुमारी ,अभिषेक पंत ,विक्रम अधिकारी, दिनेश रंधावा, सहित कई लोग मौजूद रहे।
Join Our WhatsApp Community