MLA Horse Trading Cases: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले (MLA Horse Trading Cases) में 4 फ़रवरी को शिक्षा मंत्री (Minister of Education) आतिशी (Atishi) के सरकारी आवास पर नोटिस देने पहुंची। क्राइम ब्रांच की टीम 2 फ़रवरी शाम को भी आतिशी के घर गई थी, लेकिन वह घर में नहीं थीं।
विधायकों की खरीद फरोख्त मामला
इसके बाद टीम 3 फ़रवरी को मुख्यमंत्री के घर पर नोटिस देने पहुंची थी, जहां काफी हंगामा हुआ था। इस बीच आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं मीडिया हेड जैस्मिन शाह और क्राइम ब्रांच के एसीपी पंकज अरोड़ा के बीच काफी बहस हुई थी और करीब पांच घंटे तक क्राइम ब्रांच की टीम मुख्यमंत्री आवास पर रुकने के बाद लौट गई थी। 4 फ़रवरी सुबह करीब 10 बजे क्राइम ब्रांच की टीम विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में ही मंत्री आतिशी के घर नोटिस देने पहुंची।
UP ATS Arrested ISI Spy: मेरठ से ISI जासूस गिरफ्तार, मॉस्को के भारतीय दूतावास में था तैनात
25-25 करोड़ रुपये का ऑफर
इससे पहले विगत 27 जनवरी को आम आदमी पार्टी की नेता एवं मंत्री आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन लोटस को लेकर भाजपा पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि भाजपा आम आदमी पार्टी की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है। पिछले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के सात विधायकों से भाजपा ने संपर्क किया है और कहा है कि हम केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाले हैं, उसके बाद हम आम आदमी पार्टी के विधायकों को एक-एक कर तोड़ेंगे। अभी हम आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों के संपर्क में हैं। उन विधायकों के जरिए दिल्ली सरकार को गिरा देंगे। आतिशी ने इन सात विधायकों को आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के लिए 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप लगाया था।