मैं खुद सत्ता की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने अप्रत्यक्ष रूप से उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं सिर्फ और सिर्फ तुम्हें ही सत्ता की कुर्सी पर बैठाऊंगा। आगामी चुनाव के मद्देनजर 11 अक्टूबर को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी। इस समय राज ने मनसैनिकों से आगामी चुनाव अपने दम पर लड़ने की तैयारी करने की अपील की।
राज ठाकरे ने कहा कि जल्द ही हम सत्ता की कुर्सी पर बैठेंगे। हम में से एक उस कुर्सी पर होगा। लेकिन वह मैं नहीं होऊंगा। मीडिया में पहले आए बयानों और खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। हम अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। यह एक भ्रम है कि शिवसेना को समसामयिक घटनाओं के कारण सहानुभूति मिल रही है। मतदाता हमें इस गंदी राजनीति का विकल्प समझेंगे। इसलिए लोगों तक पहुंचें।
कार्यकर्ताओं से किया ये आह्वान
राज ठाकरे ने इस सभा में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को ‘सिक्स एम’ का सूत्र दिया। उन्होंने लोगों तक पार्टी के संदेश पहुंचाने की पार्टी पदाधिकारियों से अपील की। राज ठाकरे ने कहा कि चुनाव के लिए पैसे की जरुरत है। उसका प्रबंध हम करेंगे।