Unified Pension Scheme: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बडा उपहार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में नई पेंशन स्कीम में सुधार की मांग पर ध्यान देते हुए यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है। इस पेंशन स्कीम से केंद्र के कर्मचारियों को सुनिश्चित पेंशन ,पारिवारिक पेंशन और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन मिलेगी । मोदी सरकार ने नई पेंशन स्कीम में सुधार को लेकर डॉक्टर सोमनाथ कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी की सिफारिशों पर विचार-विमर्श करने के बाद ये निर्णय लिया गया है।
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में कई फैसले किए गए हैं, जिसमें यूनिफाइड पेंशन स्कीम का ऐलान भी शामिल है। नौकरी के बाद मिलने वाली पेंशन को ध्यान में रखते हुए स्कीम को लाया जा रहा है।
ओल्ड पेंशन स्कीम की जगह नई पेंशन स्कीम
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि विपक्ष सिर्फ ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर राजनीति करता रहा है ।दुनिया भर के देशों में क्या स्कीम है, उनको देखने के बाद तमाम लोगों से चर्चा करने के बाद इस कमेटी ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम का सुझाव दिया। कैबिनेट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों की तरफ से एश्योर्ड अमाउंट की मांग की जा रही थी।
50 प्रतिशत एश्योर्ड पेंशन
वैष्णव ने कहा कि पेंशनधारियों को 50 प्रतिशत एश्योर्ड पेंशन दी जाएगी। रिटायरमेंट के पहले के 12 महीने का एवरेज बेसिक पे का 50 प्रतिशत होगा। यह पेंशन 25 साल की सर्विस करने के बाद ही मिलेगी। एनपीएस की जगह अब सरकार यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी यूपीएस ला रही है ।
Maharashtra के किसानों के लिए खुशखबरी, केंद्र ने बीमा कंपनियों को दिया ये आदेश
1 अप्रैल 2025 से होगी लागू
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम नई पेंशन योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। इस स्कीम के पांच पिलर्स हैं 50 प्रतिशत निश्चित पेंशन इस योजना का पहला स्तंभ है और दूसरा स्तंभ सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन होगी यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत काम से कम 10 साल की नौकरी के बाद रिटायरमेंट पर 10 हजार प्रति माह सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन मिलेगी।
Join Our WhatsApp Community