मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा है कि देश की जनता जनार्दन (Public) के प्रबल समर्थन (Strong Support) और आशीर्वाद (Blessings) से 4 जून को जब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के अलग-अलग चरणों में हुए मतदान का फैसला आएगा, तो एक बार फिर प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार (Modi Government) बननी तय है। जनता ने विकसित (Developed) और आत्मनिर्भर भारत (Self-Reliant India) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद दिया है।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार सुबह मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का चुनाव आज देश के 8 राज्यों की 57 सीटों पर हो रहा है। इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश की 13 सीटों महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया, घोसी, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और मिर्जापुर पर भी आज वोट डालें जा रहे हैं।
लोक सभा चुनाव-2024 के लिए आज गोरखपुर में मतदान किया।
'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' के निर्माण के लिए आप सभी मतदान अवश्य करें।
जय हिंद! pic.twitter.com/rEyv0GKgbK
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 1, 2024
यह भी पढ़ें- Pune Car Accident: पुणे दुर्घटना मामले में अपडेट, नाबालिग आरोपी की मां गिरफ्तार
डबल इंजन की सरकार में नए उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोगों ने 10 वर्षों में बदलते हुए भारत को तथा पिछले 7 वर्षों में डबल इंजन की सरकार में नए उत्तर प्रदेश का दर्शन किया है। यहां युवाओं के लिए, किसानों के लिए, व्यापारियों के लिए, महिलाओं के लिए और समाज के हर तबके के लिए सुरक्षा, सम्मान और विकास की भावना से जो कार्य मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है, उससे जनता का आशीर्वाद मोदी जी को भारतीय जनता पार्टी को पूरे प्रदेश के अंदर देश के अंदर प्राप्त हुआ है और हो रहा है।
अच्छा है, चार जून के पहले ठंडई पी लें इंडी गठबंधन के नेता
इंडी गठबंधन के दलों की आज होने वाली समीक्षा बैठक के संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि अच्छा है कि इंडीगठबंधन के दलों के नेता 4 जून के पहले आज बैठकर ठंडई पी लें। क्योंकि, इस गठबंधन में जितने दल हैं 4 जून के बाद उतने ही फाड़ होने वाले हैं। ये सभी तब एक-दूसरे के ऊपर दोषारोपण करेंगे, एक दूसरे को गाली देंगे। अच्छा है उससे पहले एक बार ठंडई पी लें, जिससे गालीगलौज कम हो।
अपने बूथ के पहले वोटर बने मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को ‘पहले मतदान फिर जलपान’ के मंत्र का अनुसरण करते हुए गोरखनाथ स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या इंग्लिश मीडियम) के बूथ संख्या 249 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह सात बजे ही बूथ पर पहुंचे मुख्यमंत्री अपने बूथ के पहले वोटर भी बने। मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और फिर गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर जलपान किया।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community