क्या देश का नाम इंडिया (India) से भारत (Bharat) होनेवाला है? इसको लेकर मंगलवार को अचानक चर्चाएं उठने लगी। इन चर्चाओं को लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक उत्तर तो नहीं मिला है, लेकिन, चर्चा है कि, इंडिया के स्थान पर देश का नाम भारत किया जा सकता है। इस चर्चा को बल मिला जी-20 की निमंत्रण पत्रिका और कुछ ट्वीट्स और बयान के माध्यम से।
केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) ने 18 सितंबर से पांच दिनों का संसद का विशेष सत्र (Special Parliament Session) बुलाया है। इसमें आशा है कि, कई विधेयक प्रस्तुत हो सकते हैं। जिसमें महिलाओं को आरक्षण (Women’s Reservation) देने का विधेयक भी हो सकता है। जबकि, अब नई चर्चा सामने आई है कि, मोदी सरकार देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत कर सकती है।
यहां से उठा मुद्दा
जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) की निमंत्रण पत्रिका सार्वजनिक हुई है, जिसमें राष्ट्रपति (President of India) की ओर से रात्रि भोज के लिए अतिथियों को निमंत्रित किया जा रहा है। इस पत्रिका का पहला शब्द ही शुरू होता है, ‘भारत के राष्ट्रपति’ से। इसको लेकर विपक्ष विरोध करने लगा है।
इस बीच भाजपा नेताओं ने भी ट्वीट कर दिया, जिसमें देश का नाम इंडिया के स्थान पर भारत लिखा। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने ट्वीट किया है कि, रिपब्लिक ऑफ भारत – खुश और गौरवान्वित हूं कि हमारी संस्कृति अमृत काल की ओर निर्बाध रूप से बढ़ रही है
REPUBLIC OF BHARAT – happy and proud that our civilisation is marching ahead boldly towards AMRIT KAAL
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 5, 2023
भाजपा के सांसद हरनाथ यादव (BJP MP Harnath Yadav) ने कहा है कि, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में इंडिया या इंड का अर्थ है गरीब लोग, भिखमंगे लोग, अनपढ़ लोग। अंग्रेजों ने जानबूझकर ‘गुलाम’ देशों के लोगों को ‘इंड’ या ‘इंडिया’ शब्द से जोड़ा। हमारे संविधान के निर्माताओं के प्रति पूरे सम्मान के साथ, मैं यह कहना चाहता हूं कि, उन्होंने संविधान में ‘इंडिया’ और ‘भारत’ दोनों शब्द रखकर गलती की है।
VIDEO | "Oxford dictionary describes 'India' as poor, uneducated people. The Britishers deliberately linked people of 'slave' countries with the word 'Ind' or 'India'. With all due respect towards the makers of our Constitution, I want to say that they committed a mistake by… pic.twitter.com/X40zAb7fRQ
— Press Trust of India (@PTI_News) September 5, 2023
ये भी पढ़ें – Patna University में गिरे सीएम नीतीश कुमार, शिक्षक दिवस पर था आयोजन
Join Our WhatsApp Community