MP Assembly Elections: हमने कांग्रेस की भ्रष्ट मशीन बंद कर दी- नरेंद्र मोदी

कांग्रेस की रिमोट कंट्रोल करने की आदत नहीं गई है। आजकल कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से चलते हैं।

1511

MP Assembly Elections: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)ने कहा कि देश ने कांग्रेस (Congress) को मौका दिया था। जनता को पता ही नहीं था कि प्रधानमंत्री कर क्या रहे हैं, क्योंकि वह रिमोट से चला करते थे। कांग्रेस की रिमोट कंट्रोल करने की आदत नहीं गई है। आजकल कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से चलते हैं। जब कभी रिमोट की बैटरी खत्म हो जाती है, उनके मुंह से कुछ अच्छी बातें निकल जाती है। कल ही उन्होंने अपने भाषण में पांडव को याद किया। मतलब सनातन को याद किया। जब रिमोट चलता है तो सनातन को गाली देते हैं। रिमोट बंद हो गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा (B J P) में पांच पांडव हैं। जब सच बोलते हैं तो ऐसे ही बातें मुंह से निकलती हैं। हमें गर्व है हम पांच पांडवों की राह पर चल रहे हैं।

एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दमोह में क्षेत्र के आठ भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनना तय है। गांव हो या शहर, पुरुष हो या स्त्री सभी कहते हैं एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी। गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के मन में मोदी के लिए स्नेह है।

देश की अर्थव्यवस्था को टॉप-3 में लाकर रहूँगा
उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारत का परचम लहरा रहा है। जमीन से अंतरिक्ष तक भारत का गौरव गान हो रहा है। भारत में हुए जी-20 की प्रशंसा हो रही है। जैसे ही हम 5 नंबर की अर्थव्यवस्था बने अखबार, टीवी में चर्चा होने लगी। ये चर्चा इसलिए हो रही थी कि हमने उस देश को पीछे छोड़ दिया, जिसने हम पर 200 साल तक राज किया था। जब तीसरी बार मेरा सेवाकाल शुरू होगा मैं देश की अर्थव्यवस्था को टॉप-3 में लाकर रहूँगा। ये मेरी गारंटी है। हमारी गारंटी देश का खजाना लुटाने, वोट बटोरने की नहीं बल्कि देशवासियों का सामर्थ्य बढ़ने की होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश का सामर्थ्य बढ़ता है तो नागरिक भी समर्थ होते हैं। जब देश की आर्थिक ताकत बढ़ती है तो गरीबों पर खर्च करने की शक्ति भी बढ़ती है।

हमने कांग्रेस की भ्रष्ट मशीन बंद कर दी
उन्होंने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि कांग्रेस ने गरीबों का पैसा लूटने के लिए खास मशीन बनाई थी। कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने उसका उल्लेख भी किया था। वो मशीन थी जब सरकार 100 रुपये भेजती थी तो मात्र 15 रुपये जनता तक पहुँचते थे। हमने तय किया कि ऐसा नहीं चलने देंगे। हमने आधार, बैंक और मोबाइल की ऐसी मशीन बनाई की कांग्रेस की भ्रष्ट मशीन चल नहीं पाई।

युवा पीढ़ी को कांग्रेस से सावधान रहना है
मोदी ने कहा कि हजारों करोड़ों के घोटालों पर जो लोग जमानत पर हैं, उनका मुझे गाली देना स्वाभाविक है। जितनी मर्जी गाली दें, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं रुकेगी। जो लूटा है वो लौटाना पड़ेगा। मजाल है कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए पैसा भेजे और कोई पंजा रस्ते में उसे रोक ले। मध्यप्रदेश के लोगों को हजारों करोड़ रुपये खाते में दिए गए हैं। अगर गलती से भी कांग्रेस यहाँ आई तो 85 प्रतिशत कमीशन तय है। हमारी युवा पीढ़ी को कांग्रेस से सावधान रहना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा का प्रयास सिर्फ सुविधाएं जुटाने तक सीमित नहीं है। हम गरीब परिवारों को उनकी शिक्षा और कौशल विकास के लिए भी अवसर दे रहे हैं। कांग्रेस को सिर्फ अपने-अपने बेटा, बेटी की चिंता थी।

यह भी पढ़ें – West Bengal: मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की पत्नी और बेटी की भी बढ़ीं मुश्किलें, ईडी की ऐसी है तैयारी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.