Delhi: गौतम गंभीर के बाद सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने किया राजनीति छोड़ने का ऐलान, ट्वीट कर दी जानकारी

डॉ. हर्षवर्धन ने पोस्ट में लिखा कि दिल से वह एक स्वयंसेवक हैं और पचास साल से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते आए हैं।

179

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली (Delhi) के चांदनी चौक (Chandni Chowk) से वर्तमान सांसद डॉ. हर्षवर्धन (MP Dr. Harsh Vardhan) ने सक्रिय राजनीति (Active Politics) से संन्यास (Retirement) लेने की घोषणा की है। उन्होंने अपने फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार चांदनी चौक लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) से टिकट न मिलने के कारण हर्षवर्धन ने यह फैसला लिया है। इस बार भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चांदनी चौक सीट से प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) को मैदान में उतारा है।

उन्होंने संदेश में लिखा, “तीस साल से अधिक के शानदार चुनावी करियर के बाद, जिसके दौरान मैंने सभी पांच विधानसभा और दो संसदीय चुनाव लड़े, मैंने पार्टी संगठन और राज्य और केंद्र सरकारों में कई प्रतिष्ठित पदों पर काम किया है।” आगे उन्होंने लिखा कि “पचास साल पहले जब मैंने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की इच्छा के साथ जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर में एमबीबीएस में दाखिला लिया, तो मानव जाति की सेवा ही मेरा आदर्श वाक्य था। दिल से एक स्वयंसेवक, मैं हमेशा पंक्ति में अंतिम व्यक्ति की सेवा करूंगा। मैं दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन का प्रबल प्रशंसक रहा हूं और तत्कालीन आरएसएस नेतृत्व के अनुरोध पर, मैं चुनावी मैदान में कूद गया।”

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने खेला नया दांव! ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी डॉ. माधवी लता

गौतम गंभीर ने भी सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया है
हाल ही में पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने भी सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि मुझे मौका देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं। जय हिन्द।”

भाजपा ने प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया
जानकारी के लिए बता दें कि डॉ. हर्षवर्धन साल 2014 में चांदनी चौक से कांग्रेस के कपिल सिब्बल की जगह सांसद बने थे। साल 2019 में भी भाजपा ने उन पर भरोसा जताया और दोबारा चुनाव जीतकर उन्होंने अपना सांसद पद बरकरार रखा। हालांकि, अब भाजपा ने इस सीट से बिजनेसमैन प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.