31 अगस्त 2023 से मुंबई में तल रही I.N.D.I.A गठबंधन की दो दिवसीय बैठक के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के सरकारी आवास पर एनडीए गठबंधन (NDA alliance) के नेताओं की एक मीटिंग आयोजित की गई। देर रात हुई इस मीटिंग को लेकर खुलासा काफी देर से किया गया।
वर्षा बंगले में देर रात तक चली मीटिंग
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शासकीय आवास वर्षा बंगले पर 31अगस्त की देर रात भाजपा समर्थक दलों की बैठक बुलाई गई। यह बैठक रात्रिभोज के बाद देर रात तक चलती रही। इस बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) की सहित महागठबंधन सरकार के मंत्री मौजूद थे।
महाराष्ट्र की 45 लोकसभा सीटें जीतने का संकल्प
महाराष्ट्र में 45 सीटें जीतने का महासंकल्प भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिवसेना (Shinde Group), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सहित सहयोगी दल के नेताओं की बैठक में लिया गया है। इस बैठक में चन्द्रयान की कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभिनंदन और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में दोनों उपमुख्यमंत्रियों के अभिनंदन का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
तीन प्रस्ताव हुए पारित
बैठक में तीन अहम प्रस्ताव पारित किये गये। इनमें से दो प्रस्ताव बधाई से संबंधित थे, जबकि तीसरा प्रस्ताव आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की सभी सीटें जीतकर केंद्र में मोदी सरकार को वापस लाने का है। भाजपा सहयोगी दलों के नेताओं ने बैठक में संकल्प (Resolution) लिया है कि राज्य की कुल 48 लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats)में से 45 सीटें जीतना है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि हम 2024 में महाराष्ट्र से 45 से अधिक सांसदों को प्रधानमंत्री मोदी के लिए चुनने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें –One Country-One Election समिति के अध्यक्ष बनाये गये पूर्व राष्ट्रपति कोविंद
Join Our WhatsApp Community