Mumbai: शिवसेना के पूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटील(Former Shiv Sena MP Shivajirao Adhalrao Patil) 26 मार्च को अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो गए। अजीत पवार ने शिवाजी राव पाटील को शिरूर संसदीय सीट(Shirur parliamentary seat) से भाजपा गठबंधन का उम्मीदवार घोषित(BJP alliance candidate declared) किया है। शिरुर संसदीय सीट से महाविकास आघाड़ी से सांसद अमोल कोल्हे(Amol Kolhe, MP from Mahavikas Aghadi) चुनाव लड़ेंगे।
शिरुर से लड़ेंगे चुनाव
अजीत पवार ने कहा कि शिरुर लोकसभा क्षेत्र में शिवाजी राव पाटील को लोगों का जमसमर्थन प्राप्त है। इसलिए पाटील को शिरुर में बढ़त मिलेगी। पाटील शिवसेना से शिरुर के सांसद रह चुके हैं। लेकिन भाजपा गठबंधन में शिरुर लोकसभा की सीट राकांपा के अजीत पवार को मिली है। इसी वजह से शिवाजी राव पाटील अपने 200 पदाधिकारियों के साथ अजीत पवार की राकांपा में शामिल हुए हैं।
सीट बंटवारे में अड़चन
अजीत पवार ने कहा कि भाजपा गठबंधन में भाजपा और शिवसेना के 41 सीटिंग सांसद हैं। इसलिए यहां सीटों के तालमेल में अड़चन आ रही है। लेकिन भाजपा, शिवसेना और राकांपा के बीच आपसी समझ के साथ सीटों का तालमेल हो जाएगा। अजीत पवार ने कहा कि रायगढ़ लोकसभा सीट पर उनकी पार्टी के सुनील तटकरे चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उनके हिस्से में आई अन्य सीटों पर जल्द उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।