Mumbai: शिवसेना के पूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटील अजीत पवार की राकांपा में शामिल, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छी खबर है। शिवसेना के पूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटील उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

185

Mumbai: शिवसेना के पूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटील(Former Shiv Sena MP Shivajirao Adhalrao Patil) 26 मार्च को अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो गए। अजीत पवार ने शिवाजी राव पाटील को शिरूर संसदीय सीट(Shirur parliamentary seat) से भाजपा गठबंधन का उम्मीदवार घोषित(BJP alliance candidate declared) किया है। शिरुर संसदीय सीट से महाविकास आघाड़ी से सांसद अमोल कोल्हे(Amol Kolhe, MP from Mahavikas Aghadi) चुनाव लड़ेंगे।

शिरुर से लड़ेंगे चुनाव
अजीत पवार ने कहा कि शिरुर लोकसभा क्षेत्र में शिवाजी राव पाटील को लोगों का जमसमर्थन प्राप्त है। इसलिए पाटील को शिरुर में बढ़त मिलेगी। पाटील शिवसेना से शिरुर के सांसद रह चुके हैं। लेकिन भाजपा गठबंधन में शिरुर लोकसभा की सीट राकांपा के अजीत पवार को मिली है। इसी वजह से शिवाजी राव पाटील अपने 200 पदाधिकारियों के साथ अजीत पवार की राकांपा में शामिल हुए हैं।

Muslim: मीरा रोड में फिर सांप्रदायिक हिंसा; ‘जय श्री राम’ कहने पर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने नाबालिग हिंदू युवक को पीटा; ‘अल्लाहु अकबर’ कहने को किया मजबूर

सीट बंटवारे में अड़चन
अजीत पवार ने कहा कि भाजपा गठबंधन में भाजपा और शिवसेना के 41 सीटिंग सांसद हैं। इसलिए यहां सीटों के तालमेल में अड़चन आ रही है। लेकिन भाजपा, शिवसेना और राकांपा के बीच आपसी समझ के साथ सीटों का तालमेल हो जाएगा। अजीत पवार ने कहा कि रायगढ़ लोकसभा सीट पर उनकी पार्टी के सुनील तटकरे चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उनके हिस्से में आई अन्य सीटों पर जल्द उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.