मुंबई की नई मेट्रो का अंत में मुहूर्त मिल ही गया। गुढी पाडवा और नव वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो 7 तथा 2 ए को रवाना किया। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने मेट्रो का पहला टिकट खरीद कर आरे स्टेशन से कुरार स्टेशन की मेट्रो में सफर किया।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई मेट्रो की दो परियोजनाओं का काम महाविकास आघाड़ी सरकार ने कोरोना का संकट होते हुए भी पूरा किया है। मेट्रो लाइन 7 और 2ए अभी पूरी क्षमता से शुरू नहीं हुई है। इस परियोजना को वर्ष 2021 में ही पूरा होना था, परंतु इसमें लगातार देरी होती रही।
Mumbai Metro Lines 2A (Phase 1) and 7 were inaugurated by CM Uddhav Thackeray ji, in presence of DCM Ajit Pawar ji and all of us, citizens of Mumbai.
I congratulate UD Minister Eknath Shinde ji and the @MMRDAOfficial team for their execution of the work, even through covid times pic.twitter.com/cLyWmfoUUF— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) April 2, 2022
विकास में देरी के लिए केंद्र के सिर ठीकरा
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांजुर कारशेड, मुंबई में पंपिंग स्टेशन तथा धारावी पुनर्वास का काम केंद्र से जमीन न मिलने की वजह से अटका हुआ है। उद्धव ठाकरे ने मुंबई -अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि, इस प्रोजेक्ट के लिए मुंबई की बेशकीमती जमीन बुलेट ट्रेन को दे दी गई, जबकि इस प्रोजेक्ट से महाराष्ट्र को कोई लाभ नहीं होने वाला है। अगर महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट करना ही था, तो वह मुंबई से नागपुर को जोड़ने के लिए किया जाना चाहिए था। महाराष्ट्र में राजधानी मुंबई को उपराजधानी नागपुर को बुलेट ट्रेन से जोड़ना आवश्यक था। उद्धव ठाकरे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने मुंबई से नागपुर तक समृद्धि महामार्ग बनाने की घोषणा की थी। वर्तमान सरकार ने इसे बंद नहीं किया वरन् मुंबई से नागपुर तक प्रस्तावित महामार्ग प्रोजेक्ट को गढ़चिरोली जिले तक बढ़ाया है और काम तेज गति से शुरु है।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार सिर्फ काम को ही महत्व दे रही है। महाराष्ट्र की जनता ने महाविकास आघाड़ी को जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरा करने के लिए सरकार काम कर रही है, जबकि विपक्ष सिर्फ अपप्रचार में लगा हुआ है।
Join Our WhatsApp Community