अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा का 7 मई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में एमआरआई स्कैन सहित पूरे शरीर की जांच की गई। जेल से छूटने के बाद से उनकी तबीयत बिगड़ी हुई है। नवनीत राणा छाती, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों में लगातार दर्द के कारण परेशान हैं। उन्हें स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या भी है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की जिद पर अड़े राणा दंपति को पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। नवनीत राणा भायखला महिला जेल में और विधायक पति रवि राणा तलोजा जेल में बंद थे।
ये भी पढ़ें – राज ठाकरे को अयोध्या में नो एंट्री!
राणा दंपति मिली जमानत
राणा दंपति जमानत मिलने के बाद 5 मई को जेल से रिहा हुए थे। पीठ में दर्द की शिकायत के कारण नवनीत राणा जेल से सीधे लीलावती अस्पताल में एडमिट हो गई थी। उनका हाल-चाल जानने भाजपा नेत्री चित्रा वाघ सहित कई भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे थे।