शिवड़ी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मेधा किरीट सोमैया मानहानि मामले में सोमवार को शिवसेना के प्रवक्ता संजय राऊत के विरुद्ध जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 जुलाई का दिन तय किया है।
जानकारी के अनुसार शिवड़ी कोर्ट ने पिछले महीने संजय राऊत के खिलाफ इस मामले में सोमवार को उपस्थित रहने के लिए समन जारी किया था लेकिन संजय राऊत कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। मेधा किरीट सोमैया के वकील विवेकानंद गुप्ता ने बताया कि इस मामले में संजय राऊत का वकील भी उपस्थित नहीं हुए। इसी वजह से कोर्ट ने संजय राऊत के विरुद्ध जमानती वारंट जारी कर उन्हें 18 जुलाई को अदालत में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें – जनता को राहत, राऊत को उत्तर! ऐसा रहा सदन में सीएम एकनाथ शिंदे का संबोधन
जानकारी के अनुसार संजय राऊत ने मेधा किरीट सोमैया के युवक प्रतिष्ठान पर कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इसी वजह से मेधा किरीट सोमैया ने शिवसेना प्रवक्ता संजय के राऊत के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दाखिल किया है।
Join Our WhatsApp Community