Mumbai: बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग को लेकर दादर में मौन प्रदर्शन

'बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालो, देश बचाओ' इस अभियान को हिंदू जनजागृति समिति सहित हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों ने आरंभ किया है।

68

Mumbai: ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालो, देश बचाओ’ इस अभियान को हिंदू जनजागृति समिति सहित हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों ने आरंभ किया है। इस दृष्टि से 20 फरवरी को दादर (प.) रेलवे स्टेशन के बाहर बांग्लादेशी घुसपैठियों के निष्कासन की मांग को लेकर मौन प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विभिन्न हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधि और राष्ट्रप्रेमी नागरिक शामिल हुए।

महाराष्ट्र के कई जिलों में किया गया प्रदर्शन
मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर जिले सहित महाराष्ट्र के कई जिलों और पूरे देश में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए अवैध रूप से रह रहे हैं। इससे देश और राज्य की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है, साथ ही सामाजिक अस्थिरता, अपराध दर में वृद्धि और रोजगार की समस्याएँ भी बढ़ रही हैं। देश की सुरक्षा के लिए प्रत्येक बांग्लादेशी घुसपैठिए को देश से निष्कासन किया जाए, उन्हें शरण देनेवालों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए, संदिग्ध इलाकों में खोज अभियान चलाकर घुसपैठियों को खोजा जाए आदी मांगों को इस मौन प्रदर्शन के दौरान उठाया गया।

Maha Kumbh: 57 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के बाद कैसा है गंगा का जल ? प्रयोगशाला में सिद्ध हुई ये बात

प्रदर्शन में सहभागी नागरिकों ने अपने हाथों में इन मांगों को दर्शानेवाले फलक पकडे हुई थे। इस विषय में प्रशासन को देनेवाले ज्ञापन पर नागरिकों के हस्ताक्षर लिए गए और उन्हें इस अभियान को लेकर उत्साही प्रतिक्रिया मिली।

“बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालो, देश बचाओ!” इस अभियान में सभी जागरूक नागरिकों से जुड़ने का आवाहन इस अवसर पर किया गया ।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.