पूरे देश के साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना वायरस रोधी टीके की कमी है। इस वजह से जहां टीकाकरण के लिए लोग परेशान हैं, वहीं विभिन्न पार्टियों के मंत्री-नेता इस पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वे एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपनी पार्टी को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ट्विटर पर देखने को मिल रहा है।
मुलुंड के भाजपा विधायक मिहिर कोटेचा ने टीकाकरण को लेकर मुंबई महानगरपालिका इकबाल सिह चहल को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया, जिसके जवाब में बीएमसी स्थाई समिति के अध्यक्ष और शिवसेना नेता यशवंत जाधव ने करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया।
ये भी पढ़ेंः ये चंदा है आतंकी धंधा! कोरोना के नाम खालिस्तानियों की ये है नई चाल
मिहिर कोटेचा ने ट्विटर पर मनपा आयुक्त को दी चेतावनी
मुलुंड के भाजपा विधायक मिहिर कोटेचा ने ट्वीट करते हुए लिखा,’मुंबई में हर टीका का ऑडिट कराया जाना चाहिए और दोषी पाए जाने वाले बीएमसी के अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए। अगर मुझे बीएमसी आयुक्त से संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखूंगा।’
ये भी पढ़ेंः रूस में एक स्कूल पर हमला, 11 लोगों की मौत, एक हमलावर भी ढेर
यशवंत जाधव ने ट्विट का जवाब ट्वीट से दिया
बीएमसी स्थाई समिति के अध्यक्ष और शिवसेना नेता यशवंत जाधव ने जवाब में ट्वीट किया, ‘हम काम करते हैं और वे (भाजपा) आरोपों को हवा देते हैं। उन्हें बाहर निकलना चाहिए और लोगों की मदद करनी चाहिए। यदि वे समस्या बताते हैं, तो समाधान भी पेश करें। मौखिक और ऐच्छिक शिकायत के आधार पर जांच का कोई सवाल ही नहीं उठता।’
We do work & they (BJP) hurl accusations. They must go out & help people. If they want to nit-pick, offer solutions too. There is no question of inquiry on the basis of some random complaint: Yashwant Jadhav, Chairman BMC Standing Committee on Mulund BJP MLA's allegations pic.twitter.com/bhIJKzvpFh
— ANI (@ANI) May 11, 2021
नोताओं की नेतागिरी के बीच जनता परेशान
इन नेताओं की राजनीति का खमियाजा मुंबईकर भुगत रहे हैं। पहले वे वैक्सीन लगाने के लिए तैयार नहीं थे, अब जब तैयार हैं तो वैक्सीन नहीं है। उस पर भी नेता अपनी राजनीति चमकाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में समस्या का समाधान कितना मुश्किल है, इसे समझा जा सकता है।