Vishwa Hindu Parishad: मस्जिदों के नीचे शिवलिंग खोजना बंद करने के लिए विहिप ने मुसलमानों के सामने रखी ये शर्त

डॉ. जैन ने 30 दिसंबर को एक बयान में कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने अपने किसी भी विषय को नहीं छोड़ा है। 'मंदिर वहीं बनाएंगे, मंदिर भव्य बनाएंगे' के वादे के अनुरूप अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है, अब कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ मंदिर मुक्त होंगे।

53

Vishwa Hindu Parishad  के संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र कुमार जैन(Joint General Secretary Dr. Surendra Kumar Jain) ने कहा है कि अगर मुसलमान(Muslim) काशी और मथुरा(Kashi and Mathura) पर अपना दावा छोड़ दें तो वे हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग(Shivling under the mosque) ढूंढना बंद कर देंगे। बतौर जैन अगर मुस्लिम समुदाय पहल करे और कट्टरता(Fanaticism) को छोड़कर प्यार से अपने अधिकार छोड़ दे तो आप हमारा दिल जीत लेंगे, अन्यथा इन मामलों के फैसले के लिए अदालतें हैं।

अब कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ मंदिर मुक्त कराने की बारी
डॉ. जैन ने 30 दिसंबर को एक बयान में कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने अपने किसी भी विषय को नहीं छोड़ा है। ‘मंदिर वहीं बनाएंगे, मंदिर भव्य बनाएंगे’ के वादे के अनुरूप अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है, अब कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ मंदिर मुक्त होंगे। जैन ने कहा कि शांतिप्रिय हिंदू समाज 1984 से काशी और मथुरा पर दावा कर रहा है। उस समय भी हमने मुसलमानों को प्रस्ताव दिया था कि अगर वे इन दोनों जगहों पर अपना दावा छोड़ दें तो हिंदू समाज बाकी जगहों पर दावा नहीं करेगा।

मुस्लिम समुदाय से की कट्टरता छोड़ने का आग्रह
जैन ने खेद जाहिर करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय ने अपनी कट्टरता नहीं छोड़ी और इस अवसर को गंवा दिया। अब मामला कोर्ट में है, फिर भी यदि मुसलमान काशी और मथुरा पर अपना दावा छोड़ दें तो हम मस्जिद के नीचे शिवलिंग खोजना बंद कर देंगे।

Bangladeshi Infiltration: क्या घुसपैठियों के बच्चों को मिल सकती है नागरिकता? यहां पढ़ें क्या कहता है कानून

काशी और मथुरा के मामले कोर्ट में विचाराधीन
डॉ. जैन ने सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के उस बयान पर भी सहमति जताई, जिसमें उन्होंने ‘हर मस्जिद के नीचे मंदिर मत ढूंढ़ो’ का आह्वान किया था। डॉ. जैन ने इस पर अपनी राय रखते हुए कहा कि हम सरसंघचालक के बयान से पूरी तरह सहमत हैं, लेकिन उनके बयान का एक वाक्य उठाकर दिखाया गया। बतौर जैन सरसंघचालक ने यह भी कहा है कि पहले मुस्लिम समुदाय को कट्टरता छोड़नी होगी। जैन ने कहा कि मुस्लिमों की कट्टरता के चलते आज हिंदू समाज मस्जिद के नीचे मंदिरों की तलाश कर रहा है। बतौर जैन काशी और मथुरा के मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। जैन ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को इस मामले के नतीजे का धैर्यपूर्वक इंतजार करना चाहिए। मथुरा के ईदगाह मामले में कोर्ट ने 1947 से पहले का फैसला सुनाया जा चुका है। जैन ने कहा कि काशी और मथुरा में मंदिर थे, मंदिर हैं और रहेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.