राज्य मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक में त्यौहार मनाने को लेकर बड़ा निर्णय किया गया है। इसके अनुसार अब राज्य में त्यौहारों पर निकलनेवाली शोभायात्राओं को अनुमति दे दी गई है। इससे राज्य में गॉन कोरोना गॉन की धुन लोगों के मन में बजने लगी है।
ये भी पढ़ें – तो दहल जाता जयपुर! इस्लामी चरमपंथी संगठन ‘सूफा’ का बड़ा षड्यंत्र निष्फल
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि, कोरोना प्रतिबंधों को हटाया जाए। इससे सभी त्यौहारों को खुलकर मनाने की राह आसान हो गई है। र्ष 2020 से ही धीरे-धीरे कोरोना प्रतिबंधों को शिथिल किया जा रहा था। परंतु, शोभायात्राओं को लेकर प्रतंबिध लगे हुए थे। अब प्रतिबंध हटने से गुढी पाडवा, डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर जयंती, ईद के मनाने और शोभायात्रा निकालने की छूट मिल गई है।
मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांच्या अध्यक्षतेखाली राज्य मंत्रिमंडळ बैठकीला सुरुवात
Cabinet meeting chaired by CM Uddhav Balasaheb Thackeray pic.twitter.com/7txruclOfj
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) March 31, 2022