Maharashtra Politics: मातोश्री में बुलाई गई MVA की बैठक, शरद पवार और नाना पटोले भी रहेंगे मौजूद; जानें क्या है वजह?

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसको लेकर राजनीति अब तेज हो गई है। आज महाविकास अघाड़ी की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक दोपहर 12 बजे शिवसेना उबाठा प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' पर होगी।

172

महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) की बैठक बुधवार (28 अगस्त) को उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के घर ‘मातोश्री’ आवास पर होगी। इस बैठक में उद्धव ठाकरे के साथ शरद पवार (Sharad Pawar), नाना पटोले (Nana Patole) और संजय राउत (Sanjay Raut) मौजूद रहेंगे। आखिर महाविकास अघाड़ी ने यह बैठक क्यों बुलाई है? इस बैठक में क्या चर्चा होगी इस पर पूरे राजनीतिक हलके की नजर है।

पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति (Political) में गंभीर घटनाएं हो रही हैं। महाविकास अघाड़ी यह भी आरोप लगा रही है कि सत्तारूढ़ दल महाराष्ट्र में सांप्रदायिक संघर्ष की घटनाओं का समर्थन कर रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव से जुड़े राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बैठक से महाविकास अघाड़ी की अगली रणनीति और दिशा तय होगी। बैठक का समय आज दोपहर 12 बजे रखा गया है। बैठक को लेकर शरद पवार उद्धव ठाकरे के घर 12 बजे मातोश्री जायेंगे।

यह भी पढ़ें – Haryana Election: विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने की मांग ने जोर पकड़ा, चुनाव आयोग ने कहा- अन्य दलों से लेंगे राय

किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
विधानसभा चुनाव करीब हैं और राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। बदलापुर में बाल शोषण की घटना के बाद राज्य में महिलाओं और बाल शोषण के मामलों का सिलसिला जारी है। पुणे में कुछ बदमाशों ने एक पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया। बांग्लादेश में हिंसा के बाद महाराष्ट्र में जातीय दरारें सामने आ रही हैं। हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं। आज की बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

विपक्ष द्वारा सरकार पर हमला बोला जाएगा
मालवाना में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा उद्घाटन के आठ महीने के भीतर ही ढह गई। इसलिए विपक्ष सरकार पर हमलावर है। शिव प्रेमियों में गुस्से का माहौल है। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र बंद बुलाया था, लेकिन इसे रोक दिया गया। इसके बाद महाविकास अघाड़ी मौन विरोध प्रदर्शन के जरिए सड़कों पर आ गए थे। इसलिए आज की बैठक बेहद अहम है और लगता है कि इसी बैठक से आगे की रणनीति तय होगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.