लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की घोषणा से कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ‘मेरा भारत, मेरा परिवार’ (My India, My Family) अभियान की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री ने अभियान का थीम गीत जारी करते हुए सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट एक्स पर एक वीडियो (Videos) पोस्ट किया। इस अभियान के तहत साझा किए गए वीडियो मोदी सरकार (Modi Government) की किसान सम्मान निधि योजना, हर घर नल योजना, उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं (Schemes) को प्रदर्शित करते हैं।
कैंपेन वीडियो में केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का भी जिक्र है। इस अभियान को ‘मेरा भारत, मेरा परिवार’ नाम दिया गया है।
मेरा भारत, मेरा परिवार! pic.twitter.com/GzkIIvEIUb
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2024
यह भी पढ़ें- ED Raid: बिहार में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी, बालू कारोबारियों के ठिकानों पर हुई कार्रवाई
देश की 140 करोड़ जनता मेरा परिवार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने एक सार्वजनिक सभा में भाई-भतीजावाद पर हमला बोलते हुए कहा था कि मैंने बचपन में देशवासियों के लिए जीने का सपना लेकर घर छोड़ दिया था। मेरा हर पल सिर्फ तुम्हारे लिए होगा। मेरा कोई व्यक्तिगत सपना नहीं होगा, आपके सपने ही मेरा संकल्प होंगे। आपके सपनों को पूरा करने के लिए मैं अपना जीवन समर्पित कर दूंगा, इसीलिए देश के करोड़ों लोग मुझे अपना, अपना परिवार मानते हैं। देश की 140 करोड़ जनता मेरा परिवार है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community