केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा है कि मुंबई में उद्धव ठाकरे का अस्तित्व खत्म हो गया है। अंधेरी में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीतेगी। इसके अलावा मुंबई नगर निगम चुनाव व लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे को एक भी सीट नहीं मिलेगी।
केन्द्रीय मंत्री राणे ने शुक्रवार को मुंबई में पत्रकारों को बताया कि अंधेरी में हो रहे उपचुनाव में वे भी चुनावी सभा संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी केंद्रीय मंत्रियों को लोकसभा की दो सीट सौंपी हैं। इसके तहत उन्हें गोवा दक्षिण संसदीय सीट और दक्षिण मुंबई संसदीय सीट सौंपी गई है। उन्होंने दावा किया इन दोनों सीटों पर भी अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की ही जीत होगी।
यह भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश में चुनाव घोषितः 12 नवंबर को एक चरण में मतदान, इस दिन मतगणना
नारायण राणे कहा कि स्वर्गीय रमेश लटके जब जिंदा थे तो उद्धव ठाकरे कभी भी नहीं मिलते थे। अगर वे जीवित होते तो इस समय शिंदे समूह में होते। नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि वे बार- बार कह रहे थे कि हिम्मत है तो सरकार गिरा दो। आखिर हमने सरकार को गिरा दिया। अब उद्धव ठाकरे मैदान की बात कर रहे हैं, वहां भी उखाड़ कर दिखा दिया। राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे में आमने -सामने की लड़ाई की बात कर रहे हैं, लड़ाई तो हो रही है। उद्धव ठाकरे मैदान में सामना तो करें।
Join Our WhatsApp Community