बजरंग दल ने 9 मई को देश भर में ‘कुमति निवार सुमति के संगी’ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से, हनुमत शक्ति का व्यापक जन जागरण करेगा। विहिप ने ये घोषणा की है।
विहिप के निशाने पर कांग्रेस
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने 7 मई को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र और उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश व महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों में कांग्रेसी व कुछ अन्य हिंदूद्रोही नेताओं द्वारा बजरंग दल को प्रतिबंधित करने व इस देशभक्त संगठन की तुलना पीएफआई जैसे देशद्रोही, आतंकी व हिंसक संगठन से करना बहुत ही अपमानजनक है।
ये भी पढ़ेंः मणिपुर के कुछ क्षेत्रों में स्थिति नियंत्रण में, इस जिले में कर्फ्यू में ढील
कांग्रेस को सबक सिखाने की घोषणा
विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि हिंदू समाज निश्चित रूप से इस तरह के अपमान का लोकतांत्रिक सबक सिखाएगा। उन्होंने कहा कि इन सारे नेताओं को क्या नहीं दिखता कि बजरंग दल देश भर में गौ रक्षा, कन्या रक्षा, रक्तदान, मठ मंदिर व धर्म रक्षा के साथ धर्मांतरण रोकने जैसे अनेक प्रकार के सेवा कार्यों में लगा हुआ है?
सम्पूर्ण हिंदू समाज से आह्वान
विहिप के महामंत्री ने सम्पूर्ण हिंदू समाज का आह्वान करते हुए कहा है कि बजरंगबली के भक्तों के अपमान के विरोध स्वरूप आगामी 9 मई को देश भर में हजारों स्थानों पर होने वाले इन हनुमान चालीसा कार्यक्रमों में से किसी ना किसी एक में अपने परिजनों, पड़ोसियों व मित्रों के साथ अवश्य शामिल होकर धर्म द्रोही शक्तियों को परास्त करने में अपनी सह भागिता सुनिश्चित करें।
Join Our WhatsApp Community