यूक्रेन-रूस सीमा विवाद के बीच रूस और पश्चिमी देशों में चल रहा तनाव उस समय और बढ़ गया, जब नाटो ने पूर्वी यूरोप में अतिरिक्त लड़ाकू विमानों और युद्धक पोतों की तैनाती का एलान कर दिया। यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंकाओं के बीच आयरलैंड ने भी चेतावनी देते हुए कहा है कि उसके तटीय क्षेत्र में जंग जैसे हालात नहीं पैदा होने दिए जाएंगे।
फिलहाल यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर अमेरिका और यूरोपीय संघ नाटो कड़ी जवाबी कार्रवाई की संभावना पर गौर कर रहे हैं। रूस द्वारा यूक्रेन की सीमा पर करीब एक लाख सैनिकों और भारी हथियारों की तैनाती से तनाव की स्थिति है।
ये भी पढ़ेंः रूस-यूक्रेन में युद्ध अटल? अमेरिका के इस रुख से मिल रहे संकेत
इन देशों ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
रूस हमेशा हमले की योजना से इनकार करता रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने अपने राजनयिकों के परिजनों को यूक्रेन की राजधानी कीव छोड़ने का आदेश दिया है। फ्रांस ने अपने नागरिकों से कहा है कि अगर जरूरी न हो तो, वे यूक्रेन न जाएं। इससे पहले रूस ने अपने यूक्रेन से विभिन्न स्थानों पर तैनात राजनयिकों और कर्मचारियों को बुला लिया है।