सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को खार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है। इसके पहले शिवसैनिकों ने खार पुलिस थाने में शिकायत लिखाई थी कि, मातोश्री उनके लिए मंदिर की तरह है, राणा दंपति के कारण उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है।
शनिवार दोपहर फेसबुक लाइव के माध्यम से नवनीत राणा ने अपने संकल्प को फिलहाल के लिए वापस लेने की घोषणा की तो लगा था कि, अब राणा दंपति के घर के बाहर शिवसैनिकों का आंदोलन समाप्त हो जाएगा। परंतु, शाम होते-होते राणा दंपति के घर में पुलिस बढ़ने लगी और सांसद पत्नी और विधायक पति को पुलिस थाने ले जाने की कोशिश करने लगी।
ये भी पढ़ें – बोधगया में जामा मस्जिद? इस्लाम का मार्केटिंग फंडा
फडणवीस और प्रधानमंत्री से सहायता मांगी
नवनीत राणा और रवि राणा को लेने जब पुलिस उनके घर पहुंची थी तो पति पत्नी दोनों के साथ पुलिस की पूरी कार्रवाई समाचार माध्यमों पर प्रसारित हो गया। नवनीत राणा ने प्रधानमंत्री और देवेंद्र फडणवीस से सहायता मांगी और बताया कि महाराष्ट्र की स्थिति ठीक नहीं है।