प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा डी-कंपनी के खिलाफ दायर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक से ईडी पूछताछ कर रही है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने 23 फरवरी को तड़के 4 बजे नवाब मलिक के कुर्ला स्थित निवास पर छापा मारा और उन्हें ईडी कार्यालय ले गई। ईडी अधिकारी वहां उनसे पूछताछ कर रहे हैं।
सुबह 8 बजे से पूछताछ जारी
ईडी अधिकारियों ने नवाब मलिक का मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया है। माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध में मनी लॉड्रिंग एंगल से सुबह पौने 8 बजे से उनसे पूछताछ की जा रही है। मलिक के समर्थकों ने ईडी कार्यालय का घेराव करने की जानकारी भी दी है। इसलिए केंद्रीय सुरक्षा रक्षक तथा पुलिस का बंदोबस्त ईडी दफ्तर तथा कुर्ला इलाके में किया गया है।
NCP leader and Maharashtra Minister Nawab Malik arrives at the office of the Enforcement Directorate in Mumbai. Details awaited.
(File photo) pic.twitter.com/vYMmvovKsQ
— ANI (@ANI) February 23, 2022
यह है मामला
जानकारी के अनुसार नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगी तथा 1993 मुंबई बम विस्फोट के सजायाफ्ता कैदी सरदार वली खान की कुर्ला स्थित 3 एकड़ जमीन सिर्फ 30 लाख रुपये में वर्ष 2005 में खरीदी थी। इस जमीन की रजिस्ट्री पर सरदार वली खान की ओर से सलीम पटेल और नवाब मलिक की ओर से उनके बेटे फराज मलिक ने हस्ताक्षर किया था।
देवेंद्र फडणवीस ने लगाया था आरोप
इस मामले का पर्दाफाश पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवंबर 2021 में किया था। इसी शिकायत के आधार पर ईडी की टीम ने भारी बंदोबस्त के साथ 23 फरवरी की सुबह 4 बजे नवाब मलिक के कुर्ला स्थित नूर मंजिल पर छापा मारा। छापेमारी के बाद ईडी की टीम मलिक को फोर्ट स्थित ईडी कार्यालय ले गई। ईडी की टीम जमीन की खरीद के साथ ही दाऊद इब्राहिम के साथ संबंधों की भी छानबीन कर रही है।
आधिकारिक जानकारी नहीं
ईडी ने नवाब मलिक से अबतक की गई पूछताछ का ब्योरा नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि नवाब मलिक ईडी के सवालों का जवाब दे रहे हैं।