NCC PM Rally: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 27 जनवरी (आज) दिल्ली कैंट (Delhi Cantt) के करियप्पा परेड ग्राउंड (Cariappa Parade Ground) में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली (NCC PM Rally) को संबोधित करेंगे। इस साल गणतंत्र दिवस शिविर में कुल 2361 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
इनमें 917 बालिका कैडेट हैं। संख्या के हिसाब से बालिका कैडेट्स की अब तक की सर्वाधिक भागीदारी है। पीएम रैली में इन कैडेट्स की भागीदारी नई दिल्ली में महीने भर चलने वाले एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर के सफल समापन का प्रतीक होगी।
Watch PM Modi address the annual NCC PM rally in Cariappa Parade Ground, New Delhi on 27th January.
Here 👇🏻
📺https://t.co/OaPd6HRrq3
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/TCaQEN34xG— BJP (@BJP4India) January 26, 2025
यह भी पढ़ें- Karnataka: खो-खो विश्व कप खिलाड़ियों ने सीएम सिद्धारमैया का नकद पुरस्कार ठुकराया, सरकार की आलोचना की
800 से अधिक कैडेट
इस वर्ष की एनसीसी पीएम रैली की विषय ‘युवा शक्ति, विकसित भारत’ है। इस दौरान 800 से अधिक कैडेट राष्ट्र निर्माण के प्रति एनसीसी की वचनबद्धता को दर्शाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 18 मित्र देशों के 144 युवा कैडेट्स की भागीदारी भी रहेगी। इसके अलावा 650 से अधिक स्वयंसेवक भी विशेष अतिथि के रूप में एनसीसी पीएम रैली में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: मुख्य स्नान पर्वों पर उत्तर मध्य रेलवे स्टेशन पर विशेष इंतजाम, जानिए कैसे होगा सब कुछ
बीटिंग रिट्रीट समारोह
29 जनवरी को विजय चौक पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह की रिहर्सल के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने 27 और 28 जनवरी को यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत परामर्श जारी किया है। परामर्श के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक विजय चौक आम यातायात के लिए बंद रहेगा। बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community