राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार (Sharad pawar) पर भतीजे अजीत पवार ने पहला करारा वार किया है। अजीत पवार (Ajit Pawar) गुट की बैठक में एकमत से अजीत पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। इसके पहले मुंबई के बांद्रा स्थित एमईटी कॉलेज कैम्पस में विधायकों समेत सभी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई थी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल (Praful Patel) ने नेताओं की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सभी ने एक सुर में प्रस्ताव पारित किया कि, एनसीपी जनता के हितों से दूर हो रही है, ऐसे में शरद पवार के स्थान पर अजीत पवार को अध्यक्ष चुना जाता है। चुनाव आयोग में भी अजीत पवार के गुट ने एक पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर अपना अधिकार व्यक्त किया है। इस पत्र के साथ ही एक कैवियेट भी दायर किया गया है। जिसमें चुनाव आयोग द्वारा कोई भी निर्णय लिये जाने के पहले अजीत पवार गुट का पक्ष जानने का अनुरोध किया गया है।
भतीजे के पास बहुमत?
बुधवार को मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट के सभागार में हुई एनसीपी अजीत पवार गुट की बैठक में लगभग 32 विधायकों ने हिस्सा लिया। इन लोगों को ताज लैंड्स एंड में रखा गया है। जबकि शरद पवार गुट की बैठक यशवंत राव चव्हाण में प्रतिष्ठान में हुई। शरद पवार गुट की बैठक में 18 विधायक, 3 विधान परिषद सदस्य और 5 सांसद हिस्सा लिये।
ये भी पढ़ें – शरद पवार की अजीत को चुनौती, ‘एनसीपी का चुनाव चिन्ह हमारे पास है और रहेगा’
Join Our WhatsApp Community