राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दो गुटों में चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अजीत पवार (AJit Pawar) गुट ने शरद पवार (Sharad Pawar) द्वारा नियुक्त किये गए दस प्रदेशाध्यक्षों (President) को पद से हटा दिया है। अब इन पदों पर नई नियुक्तियां की जाएंगी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्याध्यक्ष प्रफुल पटेल के निर्देशों से उठाए गए नए कदम से शरद पवार और अजीत पवार गुट के बीच विरोध अधिक गहरा सकता है। मुंबई के पदाधिकारियों को हटाने के आदेश के बाद अब अजीत पवार गुट ने दस प्रदेशाध्यक्षों को पद से हटा दिया है। इसमें दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, गोवा, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, राजस्थान और अंदमान निकोबार के प्रदेशाध्यक्षों का समावेश है। इन दस राज्यों की कमीटियों को भंग कर दिया गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय समिति पर्यवेक्षक भेजकर नई नियुक्तियां करेगी।
ये भी पढ़ें – समाजवादी पार्टी के आजम खान हो गए दोषी, आ गया न्यायालय का निर्णय
Join Our WhatsApp Community