कल तक बड़े भाई की भूमिका में शिवेसना पक्षप्रमुख का समर्थन करनेवाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नेता प्रतिपक्ष के चयन में ठाकरे के दल को भूल गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने नेता प्रतिपक्ष के पद पर अपना दावा ठोंक दिया। विधायकों की संख्या को देखते हुए इस पद पर एनसीपी नेता अजीत पवार के नाम पर ठप्पा लग गया।
विधान सभा में एनसीपी के 53 विधायक हैं। जबकि शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की वर्तमान विधायक संख्या 16 ही रह गई है। इसके पहले शिवसेना विधायकों की संख्या 55 थी। जो एकनाथ शिंदे के साथ 38 विधायकों के चले जाने के बाद घट गई।
यह भी पढ़ें-बंगाल में सुरक्षा पर सवाल, मुख्यमंत्री के घर में ही हो गया ऐसा
28वें नेता प्रतिपक्ष बने अजीत पवार
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद महाराष्ट्र विधान सभा के 21वें नेता विपक्ष हैं एनसीपी के अजीत पवार। महाराष्ट्र विधान सभा का गठन 1960 में हुआ था। अब कुल नेता प्रतिपक्ष की सूची देखें तो 28 नेता प्रतिपक्ष हुए हैं। इनसे पहले वर्तमान में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नेता प्रतिपक्ष थे।