दिल्ली (Delhi) की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Chief Minister Rekha Gupta) और कैबिनेट मंत्रियों (Cabinet Ministers) के शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में एनडीए शासित राज्यों (NDA Ruled States) के मुख्यमंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल हो रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला। शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – Champions Trophy 2025: कौन कर रहा है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी? कब और कहां हैं भारत के मैच
बैठक में भाजपा के 200 से अधिक सांसद और पूर्व सांसद, एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ ही नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, दिल्ली में डबल इंजन की सरकार आने पर प्रधानमंत्री मोदी और रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई। इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में बड़ी मात्रा में इंफ्रास्ट्रक्चर और मानव संसाधन का विकास किया जाएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एनडीए के मुख्यमंत्रियों की बैठक के लिए होटल पहुंचे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community