राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) ने 18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) के स्पीकर के रूप में ओम बिरला (Om Birla) का नाम प्रस्तावित (Proposed) किया है। सत्ताधारी गठबंधन (Ruling Coalition) की ओर से आज बिरला ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसी बीच विपक्ष (Opposition) ने भी स्पीकर के तौर पर कांग्रेस (Congress) के के. सुरेश (K. Suresh) का नामांकन कर दिया है।
लोकसभा की परंपरा रही है कि अध्यक्ष को सर्वसम्मति से चुना जाता है। इस बार सदन में विपक्ष मजबूती के साथ उभरा है और उसकी ओर से उपाध्यक्ष के पद की मांग की जा रही है। सरकार इसको लेकर तैयार नहीं है। ऐसे में विपक्ष की ओर से केरल से आने वाले के सुरेश ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया है।
एनडीए नेताओं ने प्रस्ताव पत्र पर किए हस्ताक्षर
एनडीए नेताओं ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष के लिए ओम बिड़ला के पक्ष में प्रस्ताव पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। ओम बिड़ला को पिछली बार भी लोकसभा का अध्यक्ष बनाया गया था।
लोकसभा सदस्यों का शपथ ग्रहण जारी
संसद सत्र के दूसरे दिन लोकसभा सदस्यों का शपथ ग्रहण जारी है। कल जो लोग शपथ लेने से बच गए थे, वे आज शपथ ले रहे हैं। आज अब तक भाजपा सांसद संबित पात्रा, अपराजिता सारंगी और पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ली।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community