महाराष्ट्र (Maharashtra) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए वोटों (Votes) की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों (Trends) में एनडीए (NDA) आगे चल रही है। मंगलवार (4 जून) को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। गौरतलब है कि सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। हिंदुस्थान पोस्ट (Hindustan Post) पर आपको महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Elections) से जुड़ी पल-पल की अपडेट मिलेगी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है। कांग्रेस भी अन्य घटक दलों के साथ मजबूती से चुनावी मैदान में उतरी है।
मंगलवार (4 जून) को भाजपा और कांग्रेस समेत देश की सभी राजनीतिक पार्टियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। वोटों की गिनती शुरू हो गई है और रुझान भी आने शुरू हो गए हैं। आज आने वाले चुनाव नतीजों के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि सत्ता में कौन बैठेगा। एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ इंडी गठबंधन। हालांकि एग्जिट पोल ने एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी की भविष्यवाणी की है।
#LokSabhaElections के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है और अब तक के पहले रुझान के अनुसार, महाराष्ट्र की 48 सीटों में से महा उयोति 24 सीटों पर और महा विकास अघाड़ी 23 सीटों पर आगे चल रही है I
.
.
.#ElectionsResults #ExitPollमुंबई #WomenPower #Hindusthanpost pic.twitter.com/EXFeo4cokQ— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) June 4, 2024
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result 2024: महाराष्ट्र के हिंगोली में मतगणना के दौरान मशीन खराब!
सुबह 9.30 बजे तक के आंकड़े
महाराष्ट्र में कौन आगे?
1 – सुप्रिया सुले – 11,532 वोट से आगे।
2 – राजाभाऊ वजे – 30 हजार 486 वोट से आगे।
3 – नारायण राणे – 1300 वोट से आगे।
4 – अमोल कोल्हे – 11,111 वोट से आगे।
5 – गोवल पडवी – 32 हजार वोट से आगे।
6 – सुनील तटकरे – 5400 वोट से आगे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community