Nepal: प्रचण्ड सरकार के सभी मंत्री एक साथ पदमुक्त, आज ही होगा नए मंत्रिओं का शपथ ग्रहण

प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल से मुलाकात कर बदली हुई राजनीतिक परिस्थिति के बारे में जानकारी देकर सभी मंत्रियों को पदमुक्त करने की चिट्ठी सौंप दी है। प्रधानमंत्री ने बताया कि नए समीकरण में नई पार्टियों के नेताओं को शपथ ग्रहण कराने के लिए शाम 4 बजे का समय देने के लिए राष्ट्रपति से आग्रह किया गया है।

613

Nepal: प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड (Pushpakamal Dahal Prachanda) ने पुराना गठबन्धन तोड़ते हुए नए गठबन्धन बनाने का ऐलान करने के साथ ही सभी पुराने मंत्रियों को पदमुक्त (old ministers relieved) कर दिया है। साथ ही नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण (oath taking) के लिए राष्ट्रपति से समय मांगा है।

प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल (Ramchandra Paudel) से मुलाकात कर बदली हुई राजनीतिक परिस्थिति के बारे में जानकारी देकर सभी मंत्रियों को पदमुक्त करने की चिट्ठी सौंप दी है। प्रधानमंत्री ने बताया कि नए समीकरण में नई पार्टियों के नेताओं को शपथ ग्रहण कराने के लिए शाम 4 बजे का समय देने के लिए राष्ट्रपति से आग्रह किया गया है।

यह भी पढ़ें- Farmer Protest 2024: 10 मार्च को देशभर में रेल रोको आंदोलन! किसान संगठनों ने कहा- दिल्ली पहुंचकर विरोध करना जरूरी

राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी और जसपा से एक-एक नेता बनेंगे उप प्रधानमंत्री
पुराने सत्ता समीकरण में माओवादी के नेतृत्व में नेपाली कांग्रेस के 10, माओवादी के पांच, नेकपा एस के तीन, जनता समाजवादी पार्टी (Janata Samajwadi Party) के दो सहित लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी और जनमत पार्टी के एक-एक मंत्री शामिल थे। इसी बीच आज ही छोटे आकार के मंत्रिमंडल को शपथ ग्रहण कराए जाने की संभावना है। नई सरकार में शामिल दलों से एक-एक उप प्रधानमंत्री रखने पर सहमति हुई है। इनमें माओवादी, नेकपा एमाले, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी, और जसपा से एक-एक नेता उप प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Bangalore: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम

नेशनल असेंबली में संकट
वर्तमान में, माओवादी केंद्र के पास 17 सीटें हैं, नेपाली कांग्रेस के पास 16 सीटें हैं, नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी- यूनिफाइड मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) के पास 19 सीटें हैं, सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) के पास 8 सीटें हैं, जनता समाजबादी पार्टी के पास 3 सीटें हैं। सीटें और राष्ट्रीय जनमोर्चा और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के पास नेशनल असेंबली में एक-एक सीट है। जनवरी में नेपाल में संसद के ऊपरी सदन, 59 सदस्यीय नेशनल असेंबली में कुल 58 सीटों पर चुनाव लड़ा गया, जबकि एक सीट अभी भी खाली है, जिसे कैबिनेट की सिफारिश पर नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल द्वारा नियुक्त किया जाएगा।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.