Nepal: नेपाल में फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज, सरकार को दी यह चेतावनी

सरकार में मंत्री रहे घटक दल के नेता के तरफ से आए इस तरह के बयान से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

118

Nepal: प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड (Pushpa Kamal Dahal Prachanda) के साथ सत्ता साझेदार घटक दल ने सरकार छोड़ने की चेतावनी दी है। सरकार में मंत्री रहे घटक दल के नेता के तरफ से आए इस तरह के बयान से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

प्रचण्ड सरकार में शामिल दूसरी सबसे प्रमुख घटक दल राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के तरफ से सरकार में युवा तथा खेल मंत्री रहे विराज भक्त श्रेष्ठ ने आज सरकार से समर्थन वापसी पर विचार करने का बयान देकर गठबन्धन में असंतुष्टि रहने की बात को साबित कर दिया।

यह भी पढ़ें- Vande Bharat Sleeper: जल्द ही पटरियों पर दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर, जानिए क्या बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

इस्तीफा और सरकार से समर्थन वापसी
अपनी ही पार्टी की स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए विराज भक्त श्रेष्ठ ने कहा कि जिस ढंग से इस सरकार में काम हो रहा है उसे देख कर सरकार को जारी समर्थन पर विचार करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार से बाहर निकलने में उनकी पार्टी को एक मिनट की भी देरी नहीं होने वाली है। मंत्री श्रेष्ठ ने कहा कि मंत्री पद से इस्तीफा और सरकार से समर्थन वापसी का पत्र लेकर वो पॉकेट में घुमते हैं। अब किस दिन उस पर तारीख लिखना पड जाए कोई नहीं जानता।

यह भी पढ़ें- Reasi terror attack: गंभीर रूप से घायल छह मरीजों की जीवन रक्षक सर्जरी , दस की छुट्टी, पांच अभी भी निगरानी में

राजनीतिक सरगर्मी तेज
सरकार में शामिल मंत्री की तरफ से ही सरकार छोड़ने और समर्थन वापसी का बयान दिए जाने को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के तरफ से दिए गए इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए माओवादी पार्टी के महासचिव देव गुरूंग ने कहा कि किस संदर्भ में और किन कारणों से विराज भक्त श्रेष्ठ ने ऐसा बयान दिया है यह पता करना होगा। गुरूंग ने कहा कि अगर उनकी कोई असंतुष्टि है तो उन्हें प्रधानमंत्री से बात करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी से जल्द नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

धमकी भी सिर्फ स्टंट
उधर विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने सत्तारूढ़ घटक दल के मंत्री के बयान को पब्लिसिटी स्टंट बताया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र पार्टी वाले सभी सांसद और मंत्री स्टंट के सिवा कुछ नहीं करते हैं। ये धमकी भी सिर्फ स्टंट ही है। थापा ने आरोप लगाया कि स्वतंत्र पार्टी के सभी मंत्री कुछ भी काम करने में असफल हो रहे हैं, इसलिए अब उन्होंने यह पॉलिटिकल ड्रामा करना शुरू किया है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.