भतीजे के इशारे, जो नहीं समझ पाये शरद पवार

एनसीपी में सियासती भूकंप भले ही आज दिखा है। लेकिन इसके झटके के संकेत तो पिछले कुछ महीनों से ही मिलने लगे थे। ये अलग बात है कि महाराष्ट्र ही नहीं पूरे भारत की राजनीति पर मजबूत पकड़ रखने वाले शरद पवार की पकड़ से आज उनका परिवार ही बाहर निकल गया।

192

महाराष्ट्र की राजनीति में एक रिकॉर्ड दर्ज कराते हुए अजित पवार आज तीन साल में तीसरी बार उपमुख्यमंत्री बन गये। एनसीपी में सियासती भूकंप भले ही आज दिखा है। लेकिन इसके झटके के संकेत तो पिछले कुछ महीनों से ही मिलने लगे थे। ये अलग बात है कि महाराष्ट्र ही नहीं पूरे भारत की राजनीति पर मजबूत पकड़ रखने वाले शरद पवार की पकड़ से आज उनका परिवार ही बाहर निकल गया।

जब टूटा पार्टी प्रमुख बनने का सपना
राजनीति के जानकारों का मानना है कि मई महीने जब शरद पवार ने एनसीपी प्रमुख से मुक्त होने की घोषणा की, तो उस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता काफी भावुक हो गये थे । पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने का निवेदन भी किया भी था। लेकिन अजित पवार ने शरद पवार से नो कोई मनुहार की औऱ ना ही किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया ही दी थी । राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अजित पवार तो एनसीपी का सर्वाधिकार पाने की उम्मीद पाले बैठे थे। शरद पवार के पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद उन्हें अपनी उम्मीद पूरी होती नजर आई। लेकिन कुछ ही दिन में शरद पवार द्वारा अपना इस्तीफा वापस ले लेने से उनकी आशाओं पर तुषारापात हो गया। कह सकते हैं कि तभी से अजित पवार अपनी राजनीतिक उड़ान के लिए विकल्पों की तैयारी में जुट गये थे।

क्या भांप नहीं पाये भतीजे की महत्वाकांक्षा
अजित पवार के एक बयान को भी आज की बगावत की पृष्ठभूमि कह सकते हैं। जब हाल ही में अजित पवार ने नेता प्रतिपक्ष पद छोड़ पार्टी संगठन में कार्य करने की इच्छा जताई थी। सबसे महत्वपूर्ण बात कि अजित पवार ने जिस बैठक में यह इच्छा व्यक्त की उसमें एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मौजूद थे। लेकिन शायद शरद पवार अपने भतीजे की महत्वाकांक्षा का पैमाना आंकने में चूक गये । जिसका परिणाम आज इतने बड़े स्तर पर सार्वजनिक हो गया। अब नौबत ऐसी आ गई कि चाचा के सामने नेता विपक्ष पद छोड़ पार्टी में काम मांगने वाले भतीजे आज चाचा से पार्टी ही छीनकर चले जाने का दावा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – अजित पवार ने एनसीपी के नाम और सिंबल पर ठोंका दावा

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.