भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code ), दंड प्रक्रिया संहिता (code of criminal procedure) और साक्ष्य अधिनियम (Evidence Act) में बदलाव से जुड़े तीन नए विधेयकों(Three new bills) को 19 दिसंबर को लोकसभा में पारित किए जाने के लिए पेश किया गया। पिछले हफ्ते विधेयकों को नए सिरे से संसद के विचार हेतु रखा गया था।
20 दिसंबर को जवाब दे सकते हैं अमित शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक, 2023 लोकसभा में पेश किया। विधेयक पर चर्चा जारी है। 20 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah) इस पर हुई चर्चा का जवाब दे सकते हैं।
Supreme Court के निर्देश पर जीएसआई की टीम ने महाकाल मंदिर से लिए भस्म और भांग के नमूने
समिति ने दिए थे कई सुझाव
गृहमंत्री ने पिछले सप्ताह विधेयकों को पेश करते हुए कहा था कि पिछली बार पेश विधेयकों को गृह विभाग की स्थायी समिति को भेजा गया था। समिति ने विधेयकों में कई बदलाव सुझाए थे। इनमें से बहुत से बदलावों को स्वीकार किया गया है। ऐसे में विधेयकों से जुड़े संशोधन लाने की बजाय नए ढंग से विधेयक लाए गए हैं।