पिछले महीने एनडीए (NDA) में घर वापसी के बाद पहली बार बिहार के सीएम और जेडीयू (JDU) अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 7 फरवरी को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात से भू मिलें।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद कहा, “हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हो गई। हम लोग जो पहले भी साथ में थे, बीच में 2 बार इधर-उधर हो गए लेकिन अब हम इधर ही रहेंगे।”
आज बिहार के मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी से भेंट कर राज्य के विकास एवं प्रगति सहित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में एनडीए सरकार प्रदेश के विकास में नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगी। pic.twitter.com/C5zKpx9Wlh
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 7, 2024
जेपी नड्डा से भी भेंट
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद कुमार ने कहा कि सीट बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं हुई और दोनों पार्टियों को इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है। उन्होंने 1995 से भाजपा के साथ अपने जुड़ाव को याद किया और दोहराया कि “हालांकि रिश्ते दो बार टूटे, लेकिन फिर कभी नहीं टूटेंगे। हम अब यहीं रहेंगे और कहीं नहीं जाएंगे।” नितीश कुमार की सरकार 12 फरवरी को विश्वास मत का सामना करने के लिए तैयार है।
Chief Minister of Bihar, Shri @NitishKumar, met Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/90j2edfVXE
— PMO India (@PMOIndia) February 7, 2024
Join Our WhatsApp Community