अपने कार्यों के लिए यादगार बनेगा नई दिल्ली का जी-20 शिखर सम्मेलन-Dr. Jaishankar

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने शिखर सम्मेलन के दौरान अफ्रीकी संघ (african union) को जी-20 संगठन में शामिल होने के प्रति भी विश्वास जताया है।

246

नई दिल्ली (New Delhi) में होने वाले जी- 20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) को उपयोगिता की दृष्टि से यादगार बनाने के साथ ही इसमें आने वाले विदेशी राष्ट्रों के प्रमुखों को भारत (India) की संस्कृति और विश्व स्तरीय अनुभवों की झलक दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के निर्देशानुसार संबंधित विभाग पूरे जोर शोर से तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।

इसी संदर्भ में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) ने कहा है कि 18वां जी-20 शिखर सम्‍मेलन कई मामलों के कारण पूरी दुनिया के लिए यादगार (memorable) बनने वाला है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के इस शिखर सम्मेलन की अवधारणा, आज के ज्वलंत प्रासंगिक मुद्दे और उनके समाधान के कार्यों को याद किया जाएगा। विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने शिखर सम्मेलन के दौरान अफ्रीकी संघ (african union) को जी-20 संगठन में शामिल होने के प्रति भी विश्वास जताया है।

गौरतलब हो कि 03 सितंबर को प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव डॉ. पी.के. मिश्र ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के साथ आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा के लिए दिल्ली में विभिन्न स्थलों का दौरा किया। प्रमुख सचिव जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों से संबंधित समन्वय समिति के अध्यक्ष हैं। डॉ पी के मिश्र द्वारा समीक्षा अभ्यास यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया था कि एक स्‍मरणीय शिखर सम्मेलन की आवभगत के लिए योजना के अनुरूप सभी चीजें व्‍यवस्थित रहें।

यह भी पढ़ें – Nuh violence: वाट्सएप चैटिंग से इस्लामी षड्यंत्र का खुलासा, एडमिन वसीम ने खोले कई राज

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.