Uttar Pradesh: नया भारत मोदी की गारंटी का भारत, सीएम योगी ने परियोजनाओं को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश के अंदर ये परिवर्तन विश्वास का परिवर्तन है। ये नया भारत मोदी की गारंटी का है। मेरा सबसे अनुरोध है कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा को आगे बढ़ाएं।

1679

Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) ने 18 दिसंबर को कहा कि देश में पिछले साढ़े 9 साल में जो परिवर्तन देखने को मिला है, वह विश्वास का परिवर्तन(change of belief) है। यह नया भारत प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का भारत(New India is the India of Prime Minister Modi’s guarantee.) है, यह नया भारत बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर नागरिक को देने की गारंटी देता है और यही प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। मुख्यमंत्री माडल ब्लाक सेवापुरी बरकी(Model Block Sewapuri Barki) में विकसित भारत संकल्प यात्रा(Developed India Sankalp Yatra) के तहत आयोजित विशाल जनसभा(Huge public meeting) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत कर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

देश के अंदर परिवर्तन विश्वास का परिवर्तन
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अंदर ये परिवर्तन विश्वास का परिवर्तन है। ये नया भारत मोदी की गारंटी का है। मेरा सबसे अनुरोध है कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा को आगे बढ़ाएं। हम 2047 में भारत को विकसित भारत बनाएंगे। काशी में आपने नयी काशी को देखा है। नए कलेवर के साथ लोग काशी देख रहे हैं। पीएम खुद 19 हजार करोड़ की सौगात देने आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में पहली बार गरीब किसी सरकार का एजेंडा बने हैं। 140 करोड़ देशवासियों का विश्वास बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासी नए भारत की अनुभूति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के साथ मिल-बैठकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व उसके प्रगति की जानकारी ले रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों के हितों के लिए आगे और क्या किया जा सकता है उसकी भी चर्चा प्रधानमंत्री सीधे लोगों से कर रहे हैं।

Dawood Ibrahim के रिश्तेदार जावेद मियांदाद परिवार सहित पाकिस्तान में नजरबंद? पढ़िये, पूरी खबर

लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित
योगी ने कहा कि यह परिवर्तन लोगो के विश्वास का है। मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मोदी गारंटी वाली गाड़ी की चर्चा करते हुए कहा कि यह भी लोग पहली बार देख रहे हैं कि लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया(established direct communication with beneficiaries) जा रहा है। सरकारी योजनाओं के प्रगति व उसे प्राप्त करने की बाबत संपूर्ण जानकारी लाभार्थियों से सीधे प्राप्त किया जा रहा है।

ये रहे उपस्थित
जनसभा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, भाजपा गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी, शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी,कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, अजगरा विधायक टी.राम, रोहनिया विधायक सुनील पटेल, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, काशी क्षेत्र प्रभारी अमरपाल मौर्या, एमएलसी अश्वनी त्यागी, एमएलसी अरुण पाठक आदि भी मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.