जानें, आम आदमी पार्टी की तर्ज पर पाकिस्तान में नई पार्टी बनाने वाले सेवानिवृत जनरल खट्टक हैं कौन!

पूर्व सेना अधिकारी और राजनयिक सेवानिवृत्त मेजर जनरल साद खट्टक ने पाकिस्तान आम आदमी मूवमेंट (पाम) पार्टी की घोषणा की।

139

पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ जन विरोध बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान में भी भारत की आम आदमी पार्टी की तर्ज पर पाकिस्तान आम आदमी मूवमेंट (पाम) पार्टी बनाने की घोषणा की गई है।

19 जनवरी को पूर्व सेना अधिकारी और राजनयिक सेवानिवृत्त मेजर जनरल साद खट्टक ने पाकिस्तान आम आदमी मूवमेंट (पाम) पार्टी की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी का मकसद सामंती राजनीति को खत्म कर आम आदमी को सत्ता में लाना है।

यह है उद्देश्य
19 जनवरी को कराची में नई पार्टी लॉन्च करते हुए जनरल साद खट्टक ने कहा कि वक्त आ गया है कि परिवारों, सामंतों और पूंजीपतियों को हटाकर आम आदमी सत्ता संभाले। उन्होंने कहा कि मौजूदा न्याय प्रणाली न्याय देने में नाकाम रही है। पाम के कार्यवाहक अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने कहा है कि हमारी पार्टी एक वास्तविक लोकतांत्रिक पार्टी के तौर पर उभरेगी। उन्होंने कहा कि हम महिला और युवाओं को जोड़कर पाकिस्तान में बदलाव लाना चाहते हैं।

जनरल साद खट्टक हैं कौन?
जनरल साद खट्टक श्रीलंका में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर रहे हैं। अपने 35 साल के सैन्य करियर के दौरान खट्टक कई ऑपरेशनल, ट्रेनिंग, मैनेजेरियल और लीडरशिप रोल से जुड़े रहे हैं। वे बालोचिस्तान और पूर्व में फाटा में सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान के आर्थिक हालात को लेकर जमात-ए-इस्लामी ने भी इमरान खान सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.