यूपी में नवनिर्वाचित मेयर, पार्षद लेंगे शपथ; बीजेपी के ये बड़े नेता रहेंगे मौजूद

नगर पालिका का शपथ ग्रहण समारोह आज कानपुर में होना है, जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। यह शपथ ग्रहण समारोह आज कानपुर के मोतीझील लॉन में होगा।

178

यूपी निकाय चुनाव (UP Civic Elections) के नतीजे आने के बाद सभी नवनिर्वाचित महापौरों (Newly Elected Mayors), नगर पालिका अध्यक्षों (Municipality Presidents) और पार्षदों (Councilors) के शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) का आज दूसरा दिन है। आज कानपुर (Kanpur) में नगर पालिका का शपथ ग्रहण समारोह होना है, जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। यह शपथ ग्रहण समारोह आज कानपुर के मोतीझील लॉन में होगा, जिसमें मेयर समेत 110 पार्षद पद की शपथ लेंगे।

कानपुर में नगर पालिका के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया है। इस मौके पर नगर निगम और मोतीझील को रंग-बिरंगे झंडों से सजाया जाता है। संभागायुक्त राजशेखर नवनिर्वाचित महापौर प्रमिला पांडेय को शपथ दिलाएंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- नीति आयोग की बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता; इन राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी
मोतीझील लॉन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन मंच तैयार किए गए हैं। पहले मंच पर महापौर, दूसरे मंच पर पार्षद और तीसरे मंच पर महापौर के रिश्तेदार शपथ लेंगे। इस हॉल में करीब दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सबसे पहले नवनिर्वाचित प्रमिला पांडेय मेयर पद की शपथ लेंगी। इसके बाद बारी-बारी से सभी पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। शपथ लेने के बाद सभी सदस्य विधिवत रूप से अपना पद ग्रहण कर लेंगे और काम शुरू कर सकेंगे।

ब्रजेश पाठक को मिली जिम्मेदारी
शपथ लेने के बाद 23 जून तक राज्य के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और पंचायत बोर्डों की बैठक बुलाना जरूरी होगा। बीजेपी ने इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए बड़े स्तर पर तैयारी भी कर ली है। पार्टी संगठन की ओर से सभी निकायों में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में संबंधित जिलों के प्रभारी भी शामिल होंगे, इसके अलावा यूपी के दो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश समेत तमाम मंत्री शामिल होंगे। पाठक को जिम्मेदारी दी गई है। शुक्रवार को मौर्य प्रयागराज में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, वहीं आज ब्रजेश पाठक कानपुर में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

देखें यह वीडियो-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.