Madhya Pradesh: कमलनाथ कांग्रेस को देंगे झटका? पूर्व मुख्यमंत्री ने कही ये बात

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के दलबदल करने को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चलने लगीं।

80

Madhya Pradesh के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ(Former Chief Minister and senior Congress leader Kamal Nath) के दलबदल करने को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया(Social media) पर चलने लगीं। 9 नवंबर काे मीडिया और सोशल मीडिया में चल रही खबराें का कमलनाथ ने खंडन किया(Kamal Nath refuted) है। उन्हाेंने कहा कि मैं जीवन पर्यंत कांग्रेस पार्टी(I will be a lifelong Congress party) का कार्यकर्ता रहा हूं और आजीवन कांग्रेस पार्टी की सेवा(Lifelong service of Congress party) करता रहूंगा। इसके साथ ही उन्हाेंने झूठी खबरें चलाने वालाें से माफी मांगने की बात भी कही।

जीवन पर्यंत कांग्रेस कार्यकर्ता
कमलनाथ ने 9 नवंबर काे अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दलबदल की खबराें का खंडन करते हुए पाेस्ट कर लिखा, मैं मीडिया का बहुत सम्मान करता हूं और मीडिया के साथियों से भी अपेक्षा रखता हूं कि वे सत्य का ही प्रसार करें। एक चैनल की सोशल मीडिया साइट पर मेरे बारे में असत्य और भ्रामक ख़बर चलायी गई है। मैं जीवन पर्यंत कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता रहा हूं और आजीवन कांग्रेस पार्टी की सेवा करता रहूंगा। जो लोग इस तरह की ख़बरें चला रहे हैं, उन्हें अपने इस कृत्य के लिए माफ़ी माँगनी चाहिए। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस।

मीडिया एडवाइजर ने भीकिया इन खबराें का खंडन
इसके अलावा कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने भी इन खबराें का खंडन किया है। पीयूष बबेले ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्व. इंदिरा गांधी के तृतीय पुत्र माने जाने वाले कमलनाथ जी के विषय में कुछ न्यूज़ चैनल सोशल मीडिया पर भ्रामक ख़बरें चला रहे हैं। इस तरह की ख़बरें पूरी तरह असत्य हैं। कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं, उन्होंने मध्यप्रदेश और देश में हमेशा कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत किए हैं और आगे भी कांग्रेस पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता की तरह अपनी समस्त भूमिकाओं का प्रतिबद्धता पूर्वक निर्वाह करेंगे। इस तरह की अफ़वाहें सरासर निराधार है।

Jharkhand Election 2024: झारखंड में भाजपा के पक्ष में तेज आंधी चल रही है, सरकार बनी तो भ्रष्टाचारियों को कड़ी सजा मिलेगी: पीएम मोदी

​​​​​नौ महीने पहले उठी थी ऐसी खबरें
बता दें कि करीब नौ महीने पहले लाेकसभा चुनाव के समय भी पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें शुरु हुई थीं। उस दौरान कमलनाथ, नकुल नाथ ने बीजेपी में जाने को लेकर न तो इनकार किया था और न ही यह कहा था कि वे बीजेपी में जा रहे हैं। अटकलों के बीच दिल्ली में मीडिया ने कमलनाथ से भाजपा में जाने को लेकर सवाल पूछे। तो उन्होंने बीजेपी में जाने से इनकार नहीं किया। कमलनाथ ने कहा, ‘आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? ऐसा कुछ होता है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा’।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.