उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 7 मंत्रियों समेत भाजपा के 9 विधान परिषद के उम्मीदवारों ने 9 जून को विधान भवन पहुंचकर नामांकन किया।
इन्होंने किया नामांकन
विधान परिषद के लिए भाजपा की तरफ से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु और भूपेन्द्र चौधरी ने नामांकन किया। इसके अलावा दानिश आजाद अंसारी, जसवंत सैनी, बनवारी लाल दोहरे और लखनऊ के भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने नामांकन किया। वहीं नरेंद्र कश्यप के कोरोना संक्रमित होने से उनके प्रतिनिधि ने नामांकन किया।
ये भी पढ़ें – नुपूर शर्मा को धमकी मामलाः दिल्ली पुलिस ने इन 8 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
ये नेता-मंत्री रहे उपस्थित
नामांकन के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और संसदीय कार्यमंत्री सुरेशा खन्ना समेत कई मंत्री भी मौजूद रहे। नामांकन से पहले भाजपा के एमएलसी पद के उम्मीदवारों का भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी कार्यालय में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।