देश के नौ राज्यों का एक नवंबर को स्थापना दिवस है। इनमें आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा सहित केंद्रशासित प्रदेश भी शामिल हैं। इन राज्यों के स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट संदेश में कहा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, लक्षद्वीप और पुडुचेरी के लोगों को उनके स्थापना दिवस पर बधाई। इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के निवासियों की प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं।
Greetings to the people of Andhra Pradesh, Chhattisgarh, Haryana, Karnataka, Kerala, Madhya Pradesh, Punjab, Lakshadweep and Puducherry on their formation day. My best wishes for the progress and prosperity of the residents of these States and Union Territories.
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 1, 2022
मप्र में आधे दिन का अवकाश
राज्य शासन ने एक नवम्बर को म.प्र. स्थापना दिवस पर प्रदेश स्थित सभी शासकीय कार्यालयों में अपरान्ह आधे दिवस का शासकीय अवकाश घोषित किया है। स्थापना दिवस पर सायंकाल होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के उद्देश्य से शासकीय कर्मियों को यह सहूलियत दी गई है।
सात दिवसीय स्थापना उत्सव का होगा शुभारंभ
मध्य प्रदेश में स्थापना दिवस पर लगातार 7 दिनों तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन सात दिवसीय स्थापना उत्सव में नई योजना की शुरूआत, प्रभात फेरी, स्वच्छता संबंधी गतिविधियाँ, रोजगार दिवस का आयोजन, “एक जिला-एक उत्पाद” योजना पर केन्द्रित गतिविधियाँ, मध्यप्रदेश के गौरव पर केन्द्रित नाटक, लोक नृत्य और जननायकों पर केन्द्रित प्रतियोगिताएँ, वन्य-प्राणी सुरक्षा, जागरूकता, ऊर्जा-पर्यावरण, जल-संरक्षण आदि पर सेमीनार, व्याख्यान और चित्रकला प्रतियोगिताएँ की जायेगी। उत्सव के अंतिम दिन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर भाजपा मनाएगी गौरव दिवस
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कहा है कि प्रदेश भाजपा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाएगी। इस अवसर पर घरों में दीप प्रज्ज्वलित करेगी। प्रदेश भर में अलग-अलग जगह कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष साव ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए सोमवार को कहा कि भाजपा की तब की केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ राज्य बनाने, यहां की जनभावनाओं के अनुरूप राज्य का विकास करने के लिए हमेशा याद की जाती रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार छत्तीसगढ़ के विकास की मुख्य बल्कि एकमेव भागीदार है। भाजपा की केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया और भाजपा की राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ को विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
भाजपा ने स्थापना दिवस कार्यक्रमों की जारी की सूची
-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस कार्यक्रमों को संगठनात्मक स्तर पर अधिकाधिक जनसभागिता से आयोजित करने के लिए प्रदेश व जिला प्रभारियों को की सूची जारी कर दी है।
-प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश के आधार पर प्रदेश प्रभारी के रूप में प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान समेत 19 जिला प्रभारियों की सूची जारी की गई है।
-उत्तरकाशी के लिए अतर सिंह चौहान,चमोली के लिए चंडी प्रसाद भट्ट,रुद्रप्रयाग राजेंद्र रावत, टिहरी जोगेन्द्र पुंडीर,देहारादून ग्रामीण सौरभ थपलियाल,देहारादून महानगर मयंक गुप्ता, ऋषिकेश रीता चमोली,हरिद्धार अनिल गोयल,रुड़की ओमप्रकाश जमदग्नि,पौड़ी राजेंद्र अंथवाल,कोटद्धार संदीप गुप्ता,पिथौरागढ़ सतीश पांडे,बागेश्वर प्रकाश रावत,अल्मोड़ा सचिन शाह,रानीखेत राजेश कुमार,चंपावत प्रेम सिंह राणा,नैनीताल रवींद्र बजाज,काशीपुर गोपाल रावत,ऊधम सिंह नगर तरुण बंसल को जिम्मेदारी दी गई है।
Join Our WhatsApp Community