Nirmala Sitharaman In Mumbai Local: केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 24 फरवरी (शनिवार) को आम आदमी से रूबरू हुईं। उन्होंने मुंबई लोकल (Mumbai Local) ट्रेन में घाटकोपर (Ghatkopar) से कल्याण (Kalyan) तक का सफर किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत की। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें निर्मला सीतारमण को यात्रियों के सवालों का जवाब देते हुए देखा जा सकता है।
मुंबई लोकल ट्रेन में किया सफर
वित्त मंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मुंबई लोकल ट्रेन में सफर का अनुभव लिया। सीतारमण ने लाखों मुंबईकरों के दैनिक आवागमन का साधन और आर्थिक राजधानी मुंबई शहर की प्रतिष्ठित लोकल ट्रेन में सफर भी किया। वित्त मंत्री कार्यालय की ओर से सीतारमण के घाटकोपर से कल्याण स्टेशन तक की यात्रा की तस्वीरें साझा की गई हैं।
Smt @nsitharaman was received by Shri @KapilPatil_, Hon’ble Union Minister of State for Panchayati Raj, upon her arrival at the Kalyan Railway Station. https://t.co/KE4z1WDHf3 pic.twitter.com/eCiuTUmYYm
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) February 24, 2024
बिट्स पिलानी के मुंबई परिसर का किया उद्घाटन
इसके अलावा पोस्ट में बताया गया है कि सीतारमण ने धैर्यपूर्वक उनके सवालों का जवाब दिया और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि वह यात्रियों की समस्याओं को समझती हैं, उन्हें दूर करने के लिए काम किया जाएगा। इससे पहले केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने कल्याण रेलवे स्टेशन पहुंचने पर वित्त मंत्री की अगवानी की। सीतारमण ने महाराष्ट्र के कल्याण में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (बिट्स) पिलानी के मुंबई परिसर का उद्घाटन किया और वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
ये वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community