Bihar: कांग्रेस से बात भी नहीं करना चाहते हैं नीतीश कुमार? जानिये, जयराम रमेश ने क्या कहा

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 27 जनवरी को पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बिहार में उपजे राजनीतिक हालात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस चाहती है कि विपक्षी गठबंधन इंडी मजबूत रहे।

190

Bihar: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश(Congress General Secretary Jairam Ramesh) ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे(Congress President Mallikarjun Kharge) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Bihar Chief Minister Nitish Kumar) से कई बार बातचीत करने की कोशिश की लेकिन नीतीश कुमार से बातचीत नहीं हो पाई है। वह व्यस्त थे।

इंडी गठबंधन को लेकर कही ये बात
रमेश ने 27 जनवरी को पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बिहार में उपजे राजनीतिक हालात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस चाहती है कि विपक्षी गठबंधन इंडी(opposition alliance INDI) मजबूत रहे। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन की शुरुआत करने में नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ जा रहे हैं।

बिहार में कांग्रेस नेता भूपेश बघेल
रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा और बिहार में उपजे राजनीतिक हालात को देखते हुए कांग्रेस ने पार्टी नेता भूपेश बघेल को बिहार भेजा है। वह मामले को समझेंगे। रमेश ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि बिहार में नई मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा। इस मामले पर भी बघेल की नजर होगी। वह आज शाम तक बिहार पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन में सबकुछ ठीक चल रहा है। पार्टी नेता हर स्तर पर संवाद कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सपा के साथ हमारी अच्छी बातचीत चल रही है। जल्द ही हम इन मुद्दों को सुलझा लेंगे।

Maratha Reservation: मनोज जारांगे का आंदोलन एक स्टंट, कोर्ट में चुनौती देंगे : गुणरत्न सदावर्ते

ममता का राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में सहयोग
रमेश ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल पहुंची है। इस यात्रा को समुचित सहयोग और सुरक्षा देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। उनसे यात्रा में शामिल होने के लिए भी अनुरोध किया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.