केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा कि वह अंड-बंड बोलते हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) रविवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्हें तो अंड-बंड दिखाई देगा क्योंकि, अमित शाह जो भी बोलते हैं वो राज्य के और देश के हित में बोलते हैं। नीतीश कुमार आज कल फ्रस्ट्रेशन में हैं। यही कारण है कि लास्ट में वह अपने ही पार्टी के लोगों से कहलवाने लगे हैं कि देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो। अभी तक विपक्ष की तीन मीटिंग हो गई और उन्हें संयोजक तक नहीं बनाया गया। नीतीश कुमार सोचते थे कि हमें संयोजक बनाया जाएगा। हम 18 साल से मुख्यमंत्री हैं। उनके लोग कहते थे कि नीतीश कई बार केंद्रीय मंत्री रहे हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाएगा। उनकी तो विश्वसनीयता भी ही खत्म हो गई है। 18 साल से मुख्यमंत्री हैं। 2010 में 117 सीट उनकी पार्टी को आई थी, लेकिन 2020 में 43 सीट पर सिमट गए। जो अपने राज्य की विश्वसनीयता नहीं ले पाए। वह कैसे मुख्यमंत्री हैं? जो 18 साल में अपने बलबूते सरकार भी नहीं बना पाएं। नीतीश कुमार को देश का कमान कैसे दिया जाएगा?
यह भी पढ़ें- Gujarat: नर्मदा जिले में बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने जारी किये ये निर्देश
बाबा बागेश्वर से डरती है बिहार सरकार
केंद्रीय मंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना की जमकर कर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस योजना से हुनरमंद अति पिछड़ों समाज के लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है। वहीं, 18 सितंबर से संसद की विसेष सत्र चलने को लेकर गिरिराज सिंह ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी पर नए संसद भवन में सत्र की शुरुआत होगी यह खुशी की बात है। इसके अलावा बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार के कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर से बिहार की सरकार डर गई है। उनके कार्यक्रम में उमड़ती भीड़ से इन लोगो में घबराहट है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community