बिहार (Bihar) की राजनीति (Politics) में रविवार (28 जनवरी) बड़ा दिन है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले आज राजनीति में बड़ा उलट-फेर होने की आशंका है। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आज इस्तीफा (Resignation) दे सकते हैं और शाम 5 बजे भाजपा (BJP) के साथ नई सरकार बनाकर बिहार के सीएम पद की शपथ (Oath) ले सकते हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार रविवार सुबह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। सीएम नीतीश के इस्तीफे से पहले भाजपा वेट एंड वॉच की भूमिका में है और भाजपा की बैठक में कई फैसले लिए गए हैं जिसकी जानकारी शाम तक प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी देंगे। चौधरी ने कहा कि पहले नीतीश इस्तीफा दें, फिर भाजपा अपना रुख सार्वजनिक करेगी।
यह भी पढ़ें- Bihar: कांग्रेस से बात भी नहीं करना चाहते हैं नीतीश कुमार? जानिये, जयराम रमेश ने क्या कहा
Bihar Chief Minister Nitish Kumar has sought time to meet the Governor today morning: Sources
— ANI (@ANI) January 28, 2024
राज्यपाल से मिलेंगे सीएम
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है।
शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं जेपी नड्डा
मीडिया से मिली खबरों के अनुसार, सीएम कुमार रविवार (28 जनवरी) सुबह 10 बजे जेडीयू विधायकों के साथ बैठक कर सकते हैं। इसके बाद वह राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं और शाम तक बिहार में भाजपा के समर्थन से नई सरकार का गठन हो सकता है। नीतीश के साथ भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ ले सकते हैं। नीतीश कुमार के सीएम पद की शपथ लेने पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community