कुछ दिन पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की है। अब कहा जा रहा है कि जो बाइडेन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात करेंगे। हालांकि इस बारे में व्हाइट हाउस की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका और पाकिस्तान के बीच उच्च स्तरीय वार्ता की योजना है। हालांकि, इमरान खान ने कहा है कि बाइडेन से इस बारे में वार्ता के लिए संपर्क नहीं हो सका है, क्योंकि वे इस समय अपने कार्यक्रम में काफी व्यस्त हैं। बताया जा रहा है कि अमेरिका अफगानिस्तान को लेकर पाकिस्तान से बात करना चाहता है।
ये भी पढ़ेंः अब अमेरिकी सेना का ‘वो’ अधिकारी पहन सकेगा पगड़ी!
इसलिए पाकिस्तान की जरुरत
अफगानिस्तान में स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए अमेरिका को पाकिस्तान की मदद की जरूरत है। इस बारे में पूछे जाने पर व्हाइट हाउस के मीडिया सचिव जेन सैकी ने कहा, ”हमें नहीं पता कि बाइडेन और खान के बीच कोई वार्ता होगी या नहीं। अगर कोई चर्चा होगी तो मीडिया को जरूर इसकी जानकारी दी जाएगी।”